हिसार.
रेप केस मामले में गिरफ्तार अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया को हरियाणा पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बूड़िया से कई सवालों को लेकर पूछताछ करनी है, इसलिए रिमांड मांगेगी। इधर, बूड़िया को गिरफ्तार कर जोधपुर ले जाते समय उनकी बीच रास्ते में तबीयत बिगड़ गई थी । उसके बाद पुलिस ने अस्पताल ले जाकर जांच करवाई। वही वहाँ पहुँचने के बाद रविवार देर रात को बूड़िया का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। बताया जा रहा है रेप केस मामले में युवती द्वारा बूड़िया पर लगाए गए सभी आरोपों को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी।
जोधपुर फ्लैट से पकड़ा था बूड़िया को
देवेंद्र बूड़िया को हरियाणा की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया था । यह गिरफ़्तारी बूड़िया के सर्किट हाऊस रोड स्थित उनके फ्लैट से हुई। उसके बाद बूड़िया को क्राइम ब्रांच की टीम रातानाडा थाने में लेकर गई। टीम ने थाने में बुड़िया की गिरफ्तारी की जानकारी दी।