Thursday, September 11, 2025
Google search engine
Home Blog

बूड़िया को जोधपुर से हरियाणा ले जाते तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में चेकअप करवाया, आज कोर्ट में करेंगे पेश 

0

हिसार.

रेप केस मामले में गिरफ्तार अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया को हरियाणा पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बूड़िया से कई सवालों को लेकर पूछताछ करनी है, इसलिए रिमांड मांगेगी। इधर, बूड़िया को गिरफ्तार कर जोधपुर ले जाते समय उनकी बीच रास्ते में तबीयत बिगड़ गई थी । उसके बाद पुलिस ने अस्पताल ले जाकर जांच करवाई। वही वहाँ पहुँचने के बाद रविवार देर रात को बूड़िया का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। बताया जा रहा है रेप केस मामले में युवती द्वारा बूड़िया पर लगाए गए सभी आरोपों को लेकर पुलिस पूछताछ करेगी। 

जोधपुर फ्लैट से पकड़ा था बूड़िया को 

देवेंद्र बूड़िया को हरियाणा की स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को गिरफ्तार किया था । यह गिरफ़्तारी बूड़िया के सर्किट हाऊस रोड स्थित उनके फ्लैट से हुई।  उसके बाद बूड़िया को क्राइम ब्रांच की टीम रातानाडा थाने में लेकर गई। टीम ने थाने में बुड़िया की गिरफ्तारी की जानकारी दी। 

दुष्कर्म केस में फरार चल रहे बिश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया जोधपुर से गिरफ्तार, देवेंद्र बोले- जाँच सहयोग के लिए उपस्थित हुआ

जोधपुर.
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया को दुष्कर्म केस में गिरफ्तार कर लिया है। देवेंद्र बुड़िया को हरियाणा राज्य की स्टेट क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार देवेंद्र बुड़िया के ख़िलाफ़ हिसार के आदमपुर थाने में जनवरी 2025 के दौरान एक युवती ने रेप केस का मुक़दमा दर्ज करवाया था। इस मामले में क़रीब 6 माह से देवेंद्र फरार चल रहा था. रविवार को हरियाणा से आई टीम ने जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया.

अग्रिम जमानत नहीं मिली थी

जानकारी के अनुसार देवेन्द्र बुड़िया लंबे समय से फ़रार होने के बाद अलग-अलग कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी।लेकिन बुड़िया को अग्रिम जमानत नहीं मिली। हालांकि बुड़िया कुछ समय से बिश्नोई महासभा को लेकर चल रहे विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लाइव आकर भी समाज के सामने बात रखी थी.

बुड़िया ने लिखा पेश हुआ

इधर, देवेंद्र बूड़िया के सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लिखा है की 25 जून को मुकाम में हुए फैसले की पालना में आज स्टेट क्राइम ब्रांच हरियाणा के जाँच अधिकारी पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में जाँच सहयोग के लिए उपस्थित हुआ हूँ.ताकि मेरे ख़िलाफ़ चल रहे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके ।

विदेशी धरती पर अश्विनी विश्नोई ने चीन की पहलवान को हराकर जीता गोल्ड, रचा इतिहास

भीलवाड़ा की निवासी है अश्विनी विश्नोई, वियतमान में अंडर-17 एशियन कुश्ती में बनी चैंपियन
भीलवाड़ा.
विदेशी धरती वियतनाम में भीलवाड़ा की अश्विनी विश्नोई ने इतिहास रच दिया। वियतनाम में हो रही अंडर-17 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अश्विनी विश्नोई ने 65 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। विश्नोई ने चीन की पहलवान जियाओ को हराकर यह मेडल हासिल की। उसके मेडल जीतने के समाचार आते ही भीलवाड़ा जिले के साथ-साथ बिश्नोई समाज में खुशी की लहर छा गई। अब अश्विनी विश्नोई गोल्ड लेकर 29 जून को भीलवाड़ा पहुंचेगी, जहां जगह-जगह धूमधाम से स्वागत होगा।

पहले उज्जेबिगिस्तान, दूसरा कजाकिस्तान की पहलवान को हराया, फाइनल में चीन को मात दी
अश्विनी एशियन चैम्पियनशिप प्रतायोगिता में भारत की टीम से शिरकत कर रही है। यह प्रतोयोगिता 18 से 26 जून तक आयोजित हुई। इसमें अश्विनी का पहला मुकाबला उज्जेबिगिस्तान की पहलवान के साथ हुआ। इसमें विश्नोई ने जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला कजाकिस्तान की पहलवान से हुआ, उसमें भी विजेता रही। उसके बाद अश्विनी फाइनल में पहुंच गई। यहां पर 65 किलोभार में मुकाबला चीन की जियाओ के साथ हुआ। यह मुकाबला भी आसानी से अश्विनी विश्नोई जीत गई।

मजदूर की बेटी है अश्विनी
भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर में अश्विनी का परिवार रहता है। उसके पिता मुकेश विश्नोई एक फैक्ट्री में मजदूरी करते है। मुकेश के दो बेटियां व एक बेटा है। 16 वर्षीय अश्विनी विश्नोई सबसे बड़ी बेटी है। परिवार को उसके गोल्ड मेडल जीतने के समाचार मिलते ही खुशी की लहर छा गई। पिता मुकेश का कहना है कि बेटी व मेरा सपना पूरा हो गया। अश्विनी विश्नोई के कोच कल्याण विश्नोई है। हमेशा उनकी देखरेख में कुश्ती की तैयारी करती थी। इससे पहले भी अश्विनी देश के लिए 14 बार गोल्ड, सिल्वर व कास्ंय पदक जीत चुकी है। अश्विनी इसी वर्ष 12 वीं कला वर्ग में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी।

बूड़िया पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता बोंली – दरिंदा खुलेआम घूम रहा, समाज से मुझे उम्मीद न्याय दिलाएं

0

हिसार.
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाने वाली पीड़िता ने एक और वीडियो जारी कर समाज से मदद मांगी है। पीड़िता ने करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में समाज से अपील करते हुए कहा कि समाज के संत व लोग मेरा साथ देकर मुझे न्याय दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने इस वीडियों में भी बूड़िया पर कई आरोप लगाए।
डेढ़ मिनट के जारी वीडियो में पीड़िता ने कहा…
सभी समाज के लोगों को मेरी तरफ से निवण, प्रमाणा। मेरा समाज के संतों व समाजजनों से निवेदन है कि मुझे न्याय दिलाएं। मैंने वीडियों जारी कर पहले भी बताया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। अब मुझे पता चला है कि समाज के संत आचार्य गोवर्धनदास व मंहत भगवानदास जैसे संत जो समाज को अच्छी शिक्षा देते रहते है। फिर भी इनका साथ दे रहे। उनको पता नहीं है कि उसने कितनी लड़कियों की जिदंगी बर्बाद की। पीड़िता ने कहा कि समाज दुष्कर्मी बूड़िया के पक्ष में अगर कोई पंचायत कर रही हैं तो मैं भी समाज की बेटी हूं। इसके नाते मेरी भी अपिल है कि समाज के लोग मुझे न्याय दिलाएं। 5 महीनों का समय बित जाने के बाद भी दरिंदा सरेआम घूम रहा है। इसके साथ-साथ मुझे व मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकियां दे रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे फख्र है कि मैं उस महान समाज से हूं। जहां पर माता अमृता देवी जैसी महान माताओं ने पेड़ों के लिए बलिदान दिया। ऐसे समाज से मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द न्याय दिलाएंगे।
चंडीगढ़ समेत कई जगहों पर रेप का है आरोप
जानकारी के अनुसार बूड़िया पर फरवरी 2024 में एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बताया कि चड़ीगढ़ के होटल में देवेंद्र बूड़िया ने नशे में मेरे साथ रेप किया और वीडियो बनाया। साथ ही विरोध करने पर फंसाने की बात कही। वहीं उसके बाद जून 2024 में बूड़िया ने जयपुर में बुलाकर रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि बूड़िया ने दूबई भेजने व बॉलीवुड एक्टर के साथ अच्छे संबंध होने के कारण स्टार बनाने का लालच दिया। पुलिस ने जनवरी 2025 में बूड़िया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कुलदीप बिश्नोई ने समाज के महासभा पर 20 साल से आपातकाल लगा रखा, अब मुक्ति नहीं पाई तो सदियों तक नहीं पा सकेंगे : देवेन्द्र बुड़िया

0

  • बुड़िया ने समाज की बैठक से कुछ समय पहले लाइव आकर जमकर आरोप लगाए, बोलें – समाज को बर्बाद कर दिया कुलदीप ने
    बीकानेर.
    महासभा को लेकर चल रहे विवाद को निबटाने के लिए समाज की बैठक मुकाम में हो रही है। इस बैठक से पहले विश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर महासभा के लंबे समय से संरक्षक पद पर रहे कुलदीप विश्नोई पर जमकर आरोप लगाए है। कुलदीप विश्नोई ने 25 जून 1975 पर आपातकाल लगा था उसको लेकर बयान दिया। इस बयान के जबाव में बुड़िया ने कहा कि तानाशाह इंदिरा गांधी के समय का आपातकाल बता रहा हैं, परंतु उनको यह पता नहीं है कि विश्नोई समाज के महासभा पर खुद ने कबसे आपातकाल लगा रखा है। कुलदीप विश्नोई को पता होनेा चाहिए कि उन्होंने समाज पर 20 साल से आपातकाल लगा रखा है। आप कर रहे हो कि लोकतांत्रिक स्थापित होना चाहिए व इंमरजैसी गलत लगाई। परंतु आपने समाज पर लगाई उससे समाज को अब मुक्त कर दो। आपने अभी जो हुकमाराम विश्नोई को अध्यक्ष बनाकर कार्यकारिणी का दावा पेश किया है। उसमें आपने लिखा है कि मैं जीवनभर संरक्षक रहूंगा व मेरे पूछे बिना कोई काम नहीं होगा। क्या यह लोकतंत्र है। उन्होंने कहा है कि अब समाज को लोकतांत्रिक होने दो। इसके लिए सांधु संतों ने चुनाव को लेकर जो बीड़ा उठाया हैं, उसको होने दो। आप देश को क्या समझा रहे हो समाज को तो आपने गुलाम कर रखा है। अगर समाज ने अब इससे मुक्ति नहीं पाई तो सदियों तक नहीं पाने देगा।
    मैं भगवान मानता था कुलदीप को
    बुड़िया ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को मैं भगवान मानता था। लेकिन भगवान के रूप में राक्षस निकला। मुझे इनके लोगों ने कई प्रलोभन दिया परंतु मैं अब तक नहीं डरा हूं। मैने समाज के लिए यह सब निर्णय लिया है। कुलदीप समाज का कोई काम नहीं करता है। वो केवल समाज को यूज करके थ्रो करता है। वहीं बुड़िया ने कुलदीप पर आरोप लगाया है कि वो और उसका बेटा मांसाहारी है। क्या समाज को मासाहारी संरक्षण चाहिए, यह आज समाज को तय करना चाहिए। समाज को तानाशाह चाहिए या तानाशाह मुक्ति चाहिए। इनके कई कार्य षंड्यत्र के तहत होते है। वहीं बुड़िया ने कुलदीप विश्नोई के पिता भजनलाल की तारीफ की।
    मेरी कंपनी डिबार करवाई, षंड्यत्र के तहत फंसाया
    बुड़िया ने आरोप लगाया कि मेरे पर षंड्यत्र के तहत दुष्कर्म का केस करवाया। वहीं तीन साल के लिए मेरी कंपनी भी डिबार करवा दी। कुलदीप सद्दाम हुसैन से ज्यादा तानाशाह है। वहीं उन्होंने कहा कि सच्चाई का नाम अमित शाह व मोदीजी है। मुझे उन दोनों से उम्मीद है कि समाज के साथ न्याय कीजिए। समाज आपके साथ है। आप इस मांसाहारी का साथ मत दीजिए। आपके खिलाफ जिसने भी आवाज उठाई उसको मार दिया। अब मेरा नंबर है। अब जो समाज करेगा वो फैसला मुझे मंजूर है।
    बैठक में बुड़िया व कुलदीप दोनों नहीं आएगें
    समाज ने यह बैठक मुकाम में बुलाई है। जिसमें इस विवाद पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में समाज के संतों ने कुलदीप विश्नोई व देवेंद्र बुड़िया दोनों को नहीं बुलाया है। क्योंकि समाज फैसला करेंगा।

राज्यमंत्री केके विश्नोई ने एसएमएस स्टेडियम व एमएलए पब्बाराम विश्नोई ने फलौदी में किया योग

  • विश्नोई समाज के जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग जगहों पर किया योगाभ्यास
    जयपुर.
    के.के. बिश्नोई, राज्यमंत्री :
    प्रदेश में मंत्री बिश्नोई ने एसएमएस स्टेडियम जयपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर योग किया। विश्नोई ने कहा कि योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि समग्र जीवनशैली है जो शरीर, मन और आत्मा के संतुलन का मार्ग प्रशस्त करती है। योग में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर सांसद मंजू शर्मा समेत मौजूद रहे।
    पब्बाराम विश्नोई, विधायक फलौदी : फलौदी में पहली बार दुर्ग पर अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई शामिल रहे। विश्नोई ने हर व्यक्ति को योग करने की बात कही। इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी फलौदी में योगाभ्यास किया।
    बिहारीलाल विश्नोई, पूर्व एमएलए : नोखा से पूर्व विधायक व भाजपा नेता बिहारीलाल विश्नोई ने बीकानेर के नोखा उपखंड पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में योगाभ्यास किया। विश्नोई ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग करने से शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है।
  • अभिमन्यु पूनिया : सांगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया ने इस बार योग कार्यक्रम में भाग नहीं लिया। विश्नोई के दर्शनशास्त्र की परीक्षा थी। वे सवेरे राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा देने चले गए थे। वहां पर पुलिस ने पहुंचकर निर्मल चौधरी को हिरासत में लेने का प्रयास किया तो पूनिया भी उनके बचाव में आ गए। उसके बाद पुलिस ने पूनिया को भी हिरासत में लेकर गांधी नगर थाने चली गई। थाने में ले जाने के बाद पुलिस ने पूनिया को छोड़ दिया। हालांकि उसके बाद निर्मल चौधरी को पुलिस ने 3 साल पुराने मामले में हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार निर्मल चौधरी पर राजकार्य में बाधा डालने का मामला था। इन दोनों को हिरासत में लेने के बाद बड़ी संख्या में नेता उनके समर्थन में आ गए है।

पुलिस का दावा – अभिमन्यु पूनिया को हमने नहीं पकड़ा, निर्मल के साथ जबरन गाड़ी में घूसे, अब पूनिया अपने आवास पहुंचे

0

निर्मल चौधरी अभी भी पुलिस की हिरासत में, राजकार्य बाधा के मामले में पकड़कर ले गई पुलिस
जयपुर.
राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा देने गए सांगरिया विधायक व छात्र नेता निर्मल चौधरी को हिरासत में लेने के मामले में पूनिया को पुलिस ने छोड़ दिया है। जयपुर पुलिस की डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया है कि पुलिस ने निर्मल चौधरी को हिरासत में लिया था। लेकिन अभिमन्यु पूनिया जबरन निर्मल के साथ गाड़ी में बैठ गए, जो निर्मल को बचाने के कारण। पुलिस ने पूनिया को गांधी नगर थाने में लाने के बाद वहां से छोड़ दिया। अब पूनिया गांधी नगर थाने से अपने आवास पर चले गए है।
2022 राजकार्य बाधा के मामले में चौधरी को पकड़ा
पुलिस के अनुसार निर्मल चौधरी के खिलाफ पुलिस ने 2022 के दौरान राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस की जांच में निर्मल के खिलाफ अपराध प्रमाणित हो चुके है। पुलिस इस मामले में एक्शन लेने के लिए राजस्थान विश्वविद्यालय से निर्मल को डिटेन किया है।

राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा देने गए सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया को पुलिस ने लिया हिरासत में

0

जयपुर.
राजस्थान यूनिवर्सिटी से सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया व उनके साथ छात्र नेता निर्मल चौधरी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। ये दोनों राजस्थान विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र के फोर्थ सेमिस्टर का एग्जाम देने के लिए आए हुए थे। यहां से दोनों को 8 बजे पुलिस पहुंची व हिरासत में लेकर जीप से थाने ले गई। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में जयपुर पुलिस सिविल वर्दी में इनके आने से पहले ही राजस्थान विश्वविद्यालय में आए हुए थे। पूनिया व चौधरी दोनों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट पर यह जानकारी दी है। उन्होंने इस कार्रवाई को पुलिस की गुंडागर्दी बताई है।

एग्जाम देने आते ही हिरासत में लिया
दोनों एग्जाम देने के लिए केन्द्र में आए थे। तभी पुलिस ने जबरन पहले गेट बंदकर दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों को जयपुर के गांधी नगर थाने ले गई। इनको हिरासत में क्यों लिया है, उसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है।

साढ़े 6 साल की उम्र में जोधपुर की परिणीति विश्नोई ने सीखा योग, अब योग गुरु बनकर लोगों को सीखा रही, जाने उनकी पूरी कहानी…

योग दिवस विशेष : जोधपुर जिले के लूणी के पास भाकरासनी गांव की रहने वाली है परिणीत विश्नोई
जोधपुर.
21 जून को योग दिवस है। योग में महारत हासिल करना इतना आसान नहीं है, लेकिन जोधपुर के पास लूणी क्षेत्र के भागासनी गांव की रहने वाली 9 वर्षीय परिणीति विश्नोई ने यह महारत मात्र साढ़े 6 साल में हासिल कर ली। अब इस उम्र में परिणीति योग एक्सपर्ट बनकर लोगों को योग की हर बारीकियां सीखा रही है। कौन है व छोटी उम्र में कैसे सीखी योग पूरी परिणीति की कहानी देखिए….

परिणीति का जीवन परिचय
जोधपुर से 13 किलोमीटर दूर भागासनी गांव की रहने वाली है। इनके पिता रामचंद्र विश्नोई है, वो भी योग के जानकार है। जो पाली की डीपीएस स्कूल में योग टीचर के रूप में कार्य करते है। कोरोना महामारी के समय उन्होंने योग की हर बारीकियां सीख ली थी।

परिणीति का सपना
परिणीति विश्नोई अब भी लगातार योगाभ्यास करती रहती है। उनका सपना है कि देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना भी। उनका कहना है कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद पीएम से मिलूंगी।

परिणीति का खान पान
परिणीति बाहर के होटलों का खाना नहीं खाती है। डाइट पर काफी अधिक ध्यान देती है। वो ज्यादातर खाने में बादाम, किशमिश, काजू, अखरोट समेत ड्राईफ्रूट खाती है। इसके साथ बाजरे की रोटी, घी व गुड़ भी खाती है।

अब तक इन लोगों से मिलकर योग टिप्स दे चुकी है
छोटी उम्र में भी काफी बड़े-बड़े लोगों को टिप्स दे चुकी है। वे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सचिन पायलट, केन्द्र सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी है। चुकी के साथ वो योग गुरु बाबा रामदेव को मानती है। कई बार बाबा रामदेव से मुलाकात कर चुकी है।

जालोर जिला स्तरीय विश्नोई समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 20 जुलाई को, ऑनलाइन आवेदन यहां से करें

प्रतिभा सम्मान समारोह : सांचौर विश्नोई धर्मशाला में होगा कार्यक्रम, 30 जून तक आवेदन कर सकते
जालोर.
जालोर जिला स्तरीय विश्नोई समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 20 जुलाई को सांचौर के विश्नोई धर्मशाला में आयोजित होगा। इसका आयोजन अमृता देवी शिक्षण संस्थान एवं विश्नोई गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी सांचौर द्वारा किया जाएगा। सम्मान समारोह को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। समाज की प्रतिभाएं 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आयोजन को लेकर कमेटी विभिन्न तैयारियों में जुट गए है। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाएं भाग लेगी।

इस लिंक पर क्लीक करकें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह प्रतिभा कर सकते है आवेदन
जानकारी के अनुसार इसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के छात्र व 85 प्रतिशत से अधिक वाली छात्राएं, नीट 2025 में चयनित अभ्यर्थी, जेईई एडंवास्ड 2025 में चयनित अभ्यर्थी, केन्द्र व राज्यों द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में अंतिम रूप से किसी भी सरकारी सेवा में 15 जनवरी 2024 के बाद चयनित अभ्यर्थी व 2025 में उच्च लेवल की प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यह अभ्यर्थी जालोर जिले का निवासी होना अनिवार्य है।