- मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन, बड़ी संख्या में समाज के लोग रहे मौजूद
सांचौर.
डॉक्टर राकेश विश्नोई की मौत मामले को लेकर प्रदेशभर में विश्नोई समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर अलग-अलग प्रदर्शन कर रहे है। शुक्रवार को सांचौर में विश्नोई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान समाज के लोगों ने सरकार से 5 मांगें रखी है। पहली – एचओडी राजकुमार राठौड़ को हत्या की संगीन धाराओं में त्वरित गिरफ्तार करने। दूसरी – उच्च स्तर पर मामले की जांच करवाने। तीसरी – डॉ. विश्नोई की पत्नी को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जायें। चौथी – डॉ. विश्नोई के परिवार को 2 करोड़ रुपए की आर्थिक मुआवजा देने। पाचवीं – इस तरह की भविष्य में कोई घटना ना हो इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाने की मांग रखी है. - यह रहे मौजूद
इस दौरान पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, सुरजनराम साहू, रामावतार मांजू, जगदीश सारण, हनुमान विश्नोई, निर्मला विश्नोई, हरीराम, सुरेश कुमार, पांचाराम, अशोक कुमार, बीरबल राम, रूगनाथाराम, अशोक, चुतराराम समेत समाज के लोग मौजूद रहे।


