जोधपुर.
शहर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर रॉकेश विश्नोई ने 3 सल्फॉस की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया। घटना शुक्रवार की है। शनिवार को उपचार के दौरान जयपुर में डॉ. विश्नोई ने दम तोड़ दिया है। घटना के बाद डॉ. विश्नोई का एक वीडियो सामने आया है। उसमें राकेश फार्माकोलॉजी विभाग के एचओडी पर परेशान करने के आरोप लगाए रहे है। डॉ. राकेश सल्फॅास खाने के बाद उपचार के समय कह रहे है कि फार्माकोलॉजी डॉक्टर राजकुमार राठौड़ उनको परेशान कर रहे थे। परेशान करने का कारण थिसिस को लेकर बता रहे थे। इधर डॉक्टर राठौड़ ने राकेश के आरोपों पर कहा है कि उनका मानसिक हालात सही काफी समय से सही नहीं थे एवं उपचार भी ले रहे थे।
पीजी कर रहे थे डॉक्टर विश्नोई
रेजिडेंट डॉक्टर राकेश विश्नोई फार्मा विभाग में पीजी कर रहे थे। शुक्रवार को सुसाइड के प्रयास के बाद मथुरादास माथुर अस्तपाल की मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती किया गया। यहां गोलियां की गैस को बाहर निकलाने का प्रयास किया था। हालांकि कुछ प्रभाव कम होने के बाद भी हालात में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टर को जयपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान डॉ. ने दम तोड़ दिया।


