हिसार.
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाने वाली पीड़िता ने एक और वीडियो जारी कर समाज से मदद मांगी है। पीड़िता ने करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में समाज से अपील करते हुए कहा कि समाज के संत व लोग मेरा साथ देकर मुझे न्याय दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने इस वीडियों में भी बूड़िया पर कई आरोप लगाए।
डेढ़ मिनट के जारी वीडियो में पीड़िता ने कहा…
सभी समाज के लोगों को मेरी तरफ से निवण, प्रमाणा। मेरा समाज के संतों व समाजजनों से निवेदन है कि मुझे न्याय दिलाएं। मैंने वीडियों जारी कर पहले भी बताया था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। अब मुझे पता चला है कि समाज के संत आचार्य गोवर्धनदास व मंहत भगवानदास जैसे संत जो समाज को अच्छी शिक्षा देते रहते है। फिर भी इनका साथ दे रहे। उनको पता नहीं है कि उसने कितनी लड़कियों की जिदंगी बर्बाद की। पीड़िता ने कहा कि समाज दुष्कर्मी बूड़िया के पक्ष में अगर कोई पंचायत कर रही हैं तो मैं भी समाज की बेटी हूं। इसके नाते मेरी भी अपिल है कि समाज के लोग मुझे न्याय दिलाएं। 5 महीनों का समय बित जाने के बाद भी दरिंदा सरेआम घूम रहा है। इसके साथ-साथ मुझे व मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकियां दे रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे फख्र है कि मैं उस महान समाज से हूं। जहां पर माता अमृता देवी जैसी महान माताओं ने पेड़ों के लिए बलिदान दिया। ऐसे समाज से मुझे उम्मीद है कि जल्द से जल्द न्याय दिलाएंगे।
चंडीगढ़ समेत कई जगहों पर रेप का है आरोप
जानकारी के अनुसार बूड़िया पर फरवरी 2024 में एक युवती ने रेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बताया कि चड़ीगढ़ के होटल में देवेंद्र बूड़िया ने नशे में मेरे साथ रेप किया और वीडियो बनाया। साथ ही विरोध करने पर फंसाने की बात कही। वहीं उसके बाद जून 2024 में बूड़िया ने जयपुर में बुलाकर रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि बूड़िया ने दूबई भेजने व बॉलीवुड एक्टर के साथ अच्छे संबंध होने के कारण स्टार बनाने का लालच दिया। पुलिस ने जनवरी 2025 में बूड़िया के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।