Thursday, September 11, 2025
Google search engine
HomeNewsकुलदीप बिश्नोई ने समाज के महासभा पर 20 साल से आपातकाल लगा...

कुलदीप बिश्नोई ने समाज के महासभा पर 20 साल से आपातकाल लगा रखा, अब मुक्ति नहीं पाई तो सदियों तक नहीं पा सकेंगे : देवेन्द्र बुड़िया

  • बुड़िया ने समाज की बैठक से कुछ समय पहले लाइव आकर जमकर आरोप लगाए, बोलें – समाज को बर्बाद कर दिया कुलदीप ने
    बीकानेर.
    महासभा को लेकर चल रहे विवाद को निबटाने के लिए समाज की बैठक मुकाम में हो रही है। इस बैठक से पहले विश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर महासभा के लंबे समय से संरक्षक पद पर रहे कुलदीप विश्नोई पर जमकर आरोप लगाए है। कुलदीप विश्नोई ने 25 जून 1975 पर आपातकाल लगा था उसको लेकर बयान दिया। इस बयान के जबाव में बुड़िया ने कहा कि तानाशाह इंदिरा गांधी के समय का आपातकाल बता रहा हैं, परंतु उनको यह पता नहीं है कि विश्नोई समाज के महासभा पर खुद ने कबसे आपातकाल लगा रखा है। कुलदीप विश्नोई को पता होनेा चाहिए कि उन्होंने समाज पर 20 साल से आपातकाल लगा रखा है। आप कर रहे हो कि लोकतांत्रिक स्थापित होना चाहिए व इंमरजैसी गलत लगाई। परंतु आपने समाज पर लगाई उससे समाज को अब मुक्त कर दो। आपने अभी जो हुकमाराम विश्नोई को अध्यक्ष बनाकर कार्यकारिणी का दावा पेश किया है। उसमें आपने लिखा है कि मैं जीवनभर संरक्षक रहूंगा व मेरे पूछे बिना कोई काम नहीं होगा। क्या यह लोकतंत्र है। उन्होंने कहा है कि अब समाज को लोकतांत्रिक होने दो। इसके लिए सांधु संतों ने चुनाव को लेकर जो बीड़ा उठाया हैं, उसको होने दो। आप देश को क्या समझा रहे हो समाज को तो आपने गुलाम कर रखा है। अगर समाज ने अब इससे मुक्ति नहीं पाई तो सदियों तक नहीं पाने देगा।
    मैं भगवान मानता था कुलदीप को
    बुड़िया ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई को मैं भगवान मानता था। लेकिन भगवान के रूप में राक्षस निकला। मुझे इनके लोगों ने कई प्रलोभन दिया परंतु मैं अब तक नहीं डरा हूं। मैने समाज के लिए यह सब निर्णय लिया है। कुलदीप समाज का कोई काम नहीं करता है। वो केवल समाज को यूज करके थ्रो करता है। वहीं बुड़िया ने कुलदीप पर आरोप लगाया है कि वो और उसका बेटा मांसाहारी है। क्या समाज को मासाहारी संरक्षण चाहिए, यह आज समाज को तय करना चाहिए। समाज को तानाशाह चाहिए या तानाशाह मुक्ति चाहिए। इनके कई कार्य षंड्यत्र के तहत होते है। वहीं बुड़िया ने कुलदीप विश्नोई के पिता भजनलाल की तारीफ की।
    मेरी कंपनी डिबार करवाई, षंड्यत्र के तहत फंसाया
    बुड़िया ने आरोप लगाया कि मेरे पर षंड्यत्र के तहत दुष्कर्म का केस करवाया। वहीं तीन साल के लिए मेरी कंपनी भी डिबार करवा दी। कुलदीप सद्दाम हुसैन से ज्यादा तानाशाह है। वहीं उन्होंने कहा कि सच्चाई का नाम अमित शाह व मोदीजी है। मुझे उन दोनों से उम्मीद है कि समाज के साथ न्याय कीजिए। समाज आपके साथ है। आप इस मांसाहारी का साथ मत दीजिए। आपके खिलाफ जिसने भी आवाज उठाई उसको मार दिया। अब मेरा नंबर है। अब जो समाज करेगा वो फैसला मुझे मंजूर है।
    बैठक में बुड़िया व कुलदीप दोनों नहीं आएगें
    समाज ने यह बैठक मुकाम में बुलाई है। जिसमें इस विवाद पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस बैठक में समाज के संतों ने कुलदीप विश्नोई व देवेंद्र बुड़िया दोनों को नहीं बुलाया है। क्योंकि समाज फैसला करेंगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments