Thursday, September 11, 2025
Google search engine
Homeप्रतिभासाढ़े 6 साल की उम्र में जोधपुर की परिणीति विश्नोई ने सीखा...

साढ़े 6 साल की उम्र में जोधपुर की परिणीति विश्नोई ने सीखा योग, अब योग गुरु बनकर लोगों को सीखा रही, जाने उनकी पूरी कहानी…

योग दिवस विशेष : जोधपुर जिले के लूणी के पास भाकरासनी गांव की रहने वाली है परिणीत विश्नोई
जोधपुर.
21 जून को योग दिवस है। योग में महारत हासिल करना इतना आसान नहीं है, लेकिन जोधपुर के पास लूणी क्षेत्र के भागासनी गांव की रहने वाली 9 वर्षीय परिणीति विश्नोई ने यह महारत मात्र साढ़े 6 साल में हासिल कर ली। अब इस उम्र में परिणीति योग एक्सपर्ट बनकर लोगों को योग की हर बारीकियां सीखा रही है। कौन है व छोटी उम्र में कैसे सीखी योग पूरी परिणीति की कहानी देखिए….

परिणीति का जीवन परिचय
जोधपुर से 13 किलोमीटर दूर भागासनी गांव की रहने वाली है। इनके पिता रामचंद्र विश्नोई है, वो भी योग के जानकार है। जो पाली की डीपीएस स्कूल में योग टीचर के रूप में कार्य करते है। कोरोना महामारी के समय उन्होंने योग की हर बारीकियां सीख ली थी।

परिणीति का सपना
परिणीति विश्नोई अब भी लगातार योगाभ्यास करती रहती है। उनका सपना है कि देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलना भी। उनका कहना है कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद पीएम से मिलूंगी।

परिणीति का खान पान
परिणीति बाहर के होटलों का खाना नहीं खाती है। डाइट पर काफी अधिक ध्यान देती है। वो ज्यादातर खाने में बादाम, किशमिश, काजू, अखरोट समेत ड्राईफ्रूट खाती है। इसके साथ बाजरे की रोटी, घी व गुड़ भी खाती है।

अब तक इन लोगों से मिलकर योग टिप्स दे चुकी है
छोटी उम्र में भी काफी बड़े-बड़े लोगों को टिप्स दे चुकी है। वे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सचिन पायलट, केन्द्र सरकार में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को दी है। चुकी के साथ वो योग गुरु बाबा रामदेव को मानती है। कई बार बाबा रामदेव से मुलाकात कर चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments