प्रतिभा सम्मान समारोह : सांचौर विश्नोई धर्मशाला में होगा कार्यक्रम, 30 जून तक आवेदन कर सकते
जालोर.
जालोर जिला स्तरीय विश्नोई समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 20 जुलाई को सांचौर के विश्नोई धर्मशाला में आयोजित होगा। इसका आयोजन अमृता देवी शिक्षण संस्थान एवं विश्नोई गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी सांचौर द्वारा किया जाएगा। सम्मान समारोह को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके है। समाज की प्रतिभाएं 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आयोजन को लेकर कमेटी विभिन्न तैयारियों में जुट गए है। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाएं भाग लेगी।
इस लिंक पर क्लीक करकें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं…
यह प्रतिभा कर सकते है आवेदन
जानकारी के अनुसार इसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा 2025 में 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के छात्र व 85 प्रतिशत से अधिक वाली छात्राएं, नीट 2025 में चयनित अभ्यर्थी, जेईई एडंवास्ड 2025 में चयनित अभ्यर्थी, केन्द्र व राज्यों द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में अंतिम रूप से किसी भी सरकारी सेवा में 15 जनवरी 2024 के बाद चयनित अभ्यर्थी व 2025 में उच्च लेवल की प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यह अभ्यर्थी जालोर जिले का निवासी होना अनिवार्य है।