– हनुमंत कथा के दौरान बागेश्वर बाबा ने समाज की सराहना, हिरणी के बच्चों को स्तनपान करवाने के वीडियों की भी चर्चा
बिश्नोई न्यूज. नेटवर्क
देश के सबसे चर्चित बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री ने विश्नोई समाज की जमकर तारीफ की है। एक हनुमंत कथा का वाचन के दौरान उन्होंने जीव-जंतु के बारें में जीक्र करते हुए उनके रक्षक विश्नोई समाज को बताया है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिश्नोई समाज के लोग जितने जीवों के पूजक होते है, उतने शायद कोई नहीं होता है। क्योंकि यह समाज जीव में शिव को देखते है। इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने वायरल एक वीडियो का जीक्र करते हुए कहा कि उस वीडियो ने हमें बहुत मार्मिक किया था। उसमें एक हिरणी के बच्चे को मां मातृत्व भाव में अपना स्तनपान करवा रही थी। उस वीडियों का हमने पता किया कि यह मां कौन हैं, जो हिरणी के बच्चे को भी अपने बच्चों की तरह स्तनपान करवा रही है। तब पता लगा कि वो बिश्नोई समाज की महिला थी। बाबा ने कहा कि ऐसे समाज धन्य है।
जीवों की रक्षा के लिए हमेशा समाज आगे रहता
आपको बता दें कि बिश्नोई समाज हमेशा वन्य जीवों की रक्षा को लेकर तत्पर रहते है। कई समाज के युवाओं ने जीवों की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान तक दे दिया है। वहीं समाज में कई महिलाएं हिरण का बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता हैं तो वो स्तनपान भी करवाती है।


