एसआई मां ने बेटे को पढ़ाकर मुकाम तक पहुंचाया, परिवार व समाज में खुशी का माहौल
बाड़मेर.
जेईई (एडवांस्ड) 2025 का रिजल्ट में 220 वीं रैंक हासिल करने वाले आदित्य विश्नोई को आईआईटी गुहावटी में केमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश मिला है। आदित्य विश्नोई बाड़मेर जिले के गुड़ामालाणी क्षेत्र के नगर गांव का निवासी है। आदित्य ने यह पहले प्रयास में भी सफलता हासिल कर ली है। आदित्य ने अपनी पढ़ाई पुलिस विभाग में कार्यरत्त एसआई सरिता विश्नोई के साथ रहकर स्कूली शिक्षा पूरी की थी। इस सफलता में उनकी माता का पूरा सहयोग रहा है।
मां सिरोही में कार्यरत्त
आदित्य की मां सरिता विश्नोई सिरोही जिले में कार्यरत्त है, जो वर्तमान में अमादर, थाना में पदस्थ है। इससे पहले जालोर में थी। इसलिए उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई आहोर से पूर्ण की। आदित्य के पिता गंगा विष्णु मांजू ठेकेदारी का कार्य करते है।


