बिश्नोई न्यूज नेटवर्क
ओसियां कस्बे में स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण में आगामी 27 अप्रैल को वैशाखी अमावस्या के अवसर पर वार्षिक मेरा भरेगा। मेले की तैयारियों को लेकर गुरु जम्भेश्वर विश्नोई चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेले को लेकर प्रचार प्रसार व तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कार्य विभाजन किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में परिसर में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं आगामी समय में नवीन कार्य करवाने पर चर्चा हुई। वहीं मंदिर प्रांगण में 26 अप्रैल की रात को विशाल जागरण व 27 अप्रैल को सुबह हवन एवं जम्भेश्वर भगवान के विशाल मेले का आयोजन होगा। बैठक में सोनाराम सारण, सचिव ओमप्रकाश तापू समेत मौजूद रहे।
विधायक कोष से बने भवन का होगा लोकार्पण
मंदिर में ओसियां के विधायक भेराराम सियोल की घोषणा पर नवीन सभा भवन का निर्माण किया गया है। इस सभा भवन का लोकार्पण होगा। विधायक सियोल भी मौजूद रहेंगे।


