कुलदीप विश्नोई के नेतृत्व में मंत्री के आवास पर हुई मुलाकात
नई दिल्ली.
विश्नोई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चार मुख्य मांगों को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। यह मुलाकात उनके दिल्ली आवास पर कुलदीप विश्नोई के नेतृत्व में की गई है। इसमें विश्नोई समाज के संत व नेता मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विश्नोई समाज को केन्द्र में ओबीसी आरक्षण पर जल्द कार्यवाही करने, जोधपुर एयरपोर्ट का नाम पेड़ों के लिए शहीद हुई मां अमृता देवी विश्नोई के नाम करने, सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी पेड़ कटाई पर रोक लगाने, खेजड़ली को विश्व धरोहर बनाने की मांग रखी है। इन सभी मांगों को सुनकर अमित शाह ने सभी पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
समाज के यह नेता व संत रहे मौजूद
प्रतिनिधि मंडल में स्वामी राजेंद्रनंद हरिद्वार, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व विधायक दूड़ाराम विश्नोई, सांचौर पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, पूर्व विधायक भव्य विश्नोई, पूर्व विधायक रेणूका विश्नोई, पूर्व विधायक मलखान विश्नोई, सुभाष देहदु, रामस्वरूप मांजू, पप्पूराम डारा, गंगाविष्ण भादू, गायत्री विश्नोई, बलदेव खोखर, शिवराज जाखड़ समेत समाज के लोग मौजूद रहे।


