25 जून को मुकाम में विश्नोई समाज की बैठक बुलाई, चुनावों को लेकर होगी चर्चा
बीकानेर.
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा को लेकर चल रहा विवाद करीब एक साल बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ समय पहले कुलदीप विश्नोई द्वारा हुकमाराम विश्नोई को अध्यक्ष बनाने की घोषणा करने के बाद अब फिर से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के मुख्य चुनाव अधिकारी मंहत भगवानदास महाराज ने मुकाम में 25 जून केा बैठक बुलाई है। बैठक की घोषणा के दौरान मंहत ने सीधे तौर पर कुलदीप विश्नोई पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि 13 नवंबर 2024 को बैठक आयोजित कर समाज ने चुनाव करवाने का निर्णय किया था। लेकिन इस प्रक्रिया को एक पक्ष बाधित करने का प्रयास कर रहा है। कुछ दिन पहले लाईव आकर महासभा की कार्यकारिणी बदलने की बात कही जा रही थी वो पूर्ण रूप से झूठ है। समाज दपर थोपे गए अध्यक्ष को एक व्यक्ति देश की राजधानी में बैठकर सारे समाज की तरफ से बधाई दे रहा है, जिससे लगता है कि तथाकथित कुछ लोगों को इस संस्था के पदों पर जीवन पर्यन्त चिपके रहने का जूनून चढ़ा हुआ है। वो भी बिना किसी लोकतांत्रित प्रक्रिया को अपनाए।
25 को बैठक, अधिक से अधिक समाज के लोगों को मुकाम आने का निमंत्रण
मंहत भगवान दास महाराज ने 25 जून को अमावस्या के दिन मुकाम मंदिर परिसर में बैठक बुलाई है। मंहत ने इस बैठक में समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह़्वान किया है। उन्होंने कहा है कि इस बैठक में समाज हितों पर चितंन मतन कर एक नई दिशा तय की जाएगी।


