Saturday, December 6, 2025
Google search engine
HomeNewsडॉक्टर राकेश को प्रताड़ित करने वाले एचओडी को पद से हटाया, एसआईटी...

डॉक्टर राकेश को प्रताड़ित करने वाले एचओडी को पद से हटाया, एसआईटी जांच करेंगी समेत कई मांगों पर बनी सहमति, धरना खत्म

  • जयपुर में चल रहा था धरना, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तेज बारिश के बीच भी डटे रहे
    जयपुर.
    जयपुर में डॉक्टर राकेश विश्नोई सुसाइड मामले में सातवें दिन विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर लिया है। डॉक्टर विश्नोई का पोस्टमार्टम हो रहा है व उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इससे पहले कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यमंत्री के.के. विश्नोई समेत अधिकारियों के सार्थ वार्ता हुई। वार्ता में समझौता होने के बाद धरना समाप्त किया। इससे पहले आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल व उनके समर्थक बारिश के दौरान भी धरने पर डटे रहे। हालांकि बेनीवाल व समर्थक सीएम आवास घेरने को लेकर कार्यक्रम तय कर रहे थे, लेकिन वार्ता के बाद समझौता होने के बाद रद्द किया। दरअसल, एचओडी राजकुमार राठौड़ से प्रताड़ित होकर मेड़ता निवासी डॉक्टर राकेश विश्नोई ने 13 जून को सल्फॉस की गोलियां खा ली थी। उसके बाद 14 जून को जयपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजन व बड़ी संख्या में नेता धरने पर बैठ गए।
    विभिन्न मांगों पर बनी सहमति
    सरकार व प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान इस मामले में सीनियर अधिकारियों की एसआईटी जांच करेंगी। यह जांच रिपोर्ट 45 दिनों में तैयार कर सरकार को सौंप दी जाएगी। वहीं परिवार को सरकारी नौकरी व आार्थिक सहायता भी दी जाएगी। साथ ही प्रताड़ित करने के वाले एचओडी राजकुमार राठौड़ को पद से हटाकर उसका मुख्यालय जयपुर कर दिया है।
    बारिश के बीच डटे रहे बेनीवाल व उनके समर्थक
    जयपुर में शुक्रवार को भारी बारिश भी थी। इस दौरान धरने पर बैठे हनुमान बेनीवाल समेत कई नेता भी बारिश में डटे रहे। बेनीवाल ने कहा किसान परिवार को न्याय के लिए हम कुछ भी करने को तैयार है। इस दौरान वार्ता में सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, निर्मल चौधरी, अनिल चौपड़ा समेत कई जने मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments