आरोपी की गिरफ्तारी मांग को लेकर धरना जारी, सांसद हनुमान बेनीवाल, एमएलए पूनिया भी रहे
जयपुर.
जोधपुर में सल्फॉस की गोलियां खाकर सुसाइड करने के मामले में छठें दिन भी समझौता नहीं हो पाया। जयपुर में चल रहे धरने के दौरान गुरुवार को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया भी धरना स्थल पर पहुंचे। वही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, छात्र नेता निर्मल चौधरी, उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई व अनिल चौपड़ा भी धरना स्थल पर पहुंचे। गौरतलब है कि मथुरादास अस्पताल में पीजी कर रहे मेड़ता नागौर निवासी डॉक्टर राकेश विश्नोई को विभागाध्यक्ष राजकुमार राठौड़ द्वारा थीसिस पूरी नहीं कराने को लेकर प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर डॉक्टर राकेश ने सल्फॉस खाकर अपनी जान दे दी थी। घटना के बाद जयपुर में परिजन समेत समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे।
बेनीवाल समेत समाज के कुछ नेता कर रहे संघर्ष
मामले को लेकर विश्नोई समाज के विधायक अभीमन्यु पुनिया अब तक धरने पर पहुंचे है। जयपुर में होने के बाद भी राज्यमंत्री केके विश्नोई नहीं आए है। इधर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल परिजनों के समर्थन में धरने पर बैठकर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।


