Saturday, December 6, 2025
Google search engine
Homeफलोदीआटा-साटा का रिश्ता टूटने के बाद भी लड़की से बातचीत करने का...

आटा-साटा का रिश्ता टूटने के बाद भी लड़की से बातचीत करने का आरोप, अपहरण कर यूरिन पिलाया, अस्पताल भर्ती

फलोदी.
फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। ड्राइवर श्री लक्ष्मण नगर चांडी निवासी राजाराम विश्नोई है। पहले राजाराम का अपहरण किया व यूरिन पिलाकर अमानवीय यातनाएं दी। घटना आटा-साटा विवाद को लेकर अंजाम दी गई। पीड़ित व आरोपियों के परिवार में लड़की का आटा-साटा से रिश्ता हुआ था, लेकिन कारणवंश ये रिश्ता टूट गया। आरोप हैं कि इसके बाद भी पीड़ित का उस लड़की से संपर्क बना रहा। उससे बातचीत करने को लेकर ही लड़की के घरवाले नाराज थे। घटना से पहले पीड़ित को उसी लड़की के मोबाइल से कॉल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में उसकी भूमिका है या नहीं। इसकी पड़ताल की जा रही है। देर रात एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित के भाई अशोक विश्नोई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसके भाई राजाराम का अपहरण कर न सिर्फ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसे यूरिन पिलाकर अमानवीय यातनाएं दी गई। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और लोगों में दहशत फैलाने के लिए इसे शेयर भी कर दिया।
इन पर है आरोप
पुलिस के अनुसार 23 मई की रात करीब 11 बजे राजाराम अपनी बाइक पर सवार होकर जोधुपर से लक्ष्मणनगर जा रहा था। लाखेटा सरहद के भारतमाला पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे लाखेटा निवासी श्रवणराम (निवासी लाखेटा) और उसके तीन साथियों ने राजाराम को घेर लिया। आरोप है कि मारपीट कर उसे जबरन कार में डालकर शिवनगर मतोड़ा के सुनसान रेतीले इलाके में ले जाया गया। रातभर की यातना के बाद सुबह करीब 4 बजे आरोपी राजाराम को कृष्णनगर सरहद में एक पानी के हौद के पास मरा समझकर उसकी बाइक समेत फेंककर फरार हो गए। घायल अवस्था में राजाराम को जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मतोड़ा थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि इस संबंध में रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments