Saturday, December 6, 2025
Google search engine
Homeप्रतिभाकिसान की बेटी विजयलक्ष्मी विश्नोई ने यूपीएससी परिणाम में 233 वीं रैंक...

किसान की बेटी विजयलक्ष्मी विश्नोई ने यूपीएससी परिणाम में 233 वीं रैंक की हासिल, तीसरे प्रयास में मिली सफलता

हरियाणा के फतेहाबाद के पास टोहाना निवासी है, चंडीगढ़ में रहकर की थी यूपीएससी की तैयारी
बिश्नोई न्यूज नेटवर्क. फतेहाबाद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र के टोहाना गांव की विजयलक्ष्मी विश्नोई ने भी 233 वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। वियजलक्ष्मी ने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल की। स्नातक की पढ़ाई के बाद ही विजयलक्ष्मी ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। वो लंबे समय से चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रही थी। विजयलक्ष्मी का यूपीएससी में चयन होने के समाचार सुनते ही गांव में खुशी की लहर छा गई व पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

पिता किसान, चार बहनों में सबसे छोटी

विजयलक्ष्मी के पिता प्रेम कुमार लोहमरोड़ किसान है व माता गृहणी है। प्रेम कुमार के चार बेटियां व 1 बेटा है। इसमें सबसे छोटी विजयलक्ष्मी है। पिता प्रेम कुमार ने बताया कि बेटे-बेटियों में बिना कोई भेदभाव किए पढ़ाई करवाने से वो जरूर सफल होती है।

स्कूल के समय से लक्ष्य था यूपीएससी पास करना

विजयलक्ष्मी ने बताया कि स्कूल के समय अध्यापकों ने बताया कि आप यूपीएससी पास कर सकती हो। उसके बाद मैंने इसको ड्रीम बना दिया। परिवार में भी पढ़ाई वाला अधिक ब्रैकग्राउंड नहीं होने के बाद भी स्नातक के समय ऑनलाइन कलांश लेकर पढ़ाई शुरू कर दी। इसमें परिवार ने पूरा सहयोग दिया। परिवार के सहयोग से ही सफलता मिली।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments