Thursday, September 11, 2025
Google search engine
Home Blog Page 3

किसान की बेटी विजयलक्ष्मी विश्नोई ने यूपीएससी परिणाम में 233 वीं रैंक की हासिल, तीसरे प्रयास में मिली सफलता

हरियाणा के फतेहाबाद के पास टोहाना निवासी है, चंडीगढ़ में रहकर की थी यूपीएससी की तैयारी
बिश्नोई न्यूज नेटवर्क. फतेहाबाद
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। हरियाणा के फतेहाबाद क्षेत्र के टोहाना गांव की विजयलक्ष्मी विश्नोई ने भी 233 वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। वियजलक्ष्मी ने यह सफलता तीसरे प्रयास में हासिल की। स्नातक की पढ़ाई के बाद ही विजयलक्ष्मी ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। वो लंबे समय से चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रही थी। विजयलक्ष्मी का यूपीएससी में चयन होने के समाचार सुनते ही गांव में खुशी की लहर छा गई व पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।

पिता किसान, चार बहनों में सबसे छोटी

विजयलक्ष्मी के पिता प्रेम कुमार लोहमरोड़ किसान है व माता गृहणी है। प्रेम कुमार के चार बेटियां व 1 बेटा है। इसमें सबसे छोटी विजयलक्ष्मी है। पिता प्रेम कुमार ने बताया कि बेटे-बेटियों में बिना कोई भेदभाव किए पढ़ाई करवाने से वो जरूर सफल होती है।

स्कूल के समय से लक्ष्य था यूपीएससी पास करना

विजयलक्ष्मी ने बताया कि स्कूल के समय अध्यापकों ने बताया कि आप यूपीएससी पास कर सकती हो। उसके बाद मैंने इसको ड्रीम बना दिया। परिवार में भी पढ़ाई वाला अधिक ब्रैकग्राउंड नहीं होने के बाद भी स्नातक के समय ऑनलाइन कलांश लेकर पढ़ाई शुरू कर दी। इसमें परिवार ने पूरा सहयोग दिया। परिवार के सहयोग से ही सफलता मिली।

जम्भेश्वर मंदिर ओसियां में वैशाखी अमावस्या पर भरेगा मेला, एमएलए कोष से नए सभा भवन का भी होगा लोकार्पण

बिश्नोई न्यूज नेटवर्क
ओसियां कस्बे में स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर प्रांगण में आगामी 27 अप्रैल को वैशाखी अमावस्या के अवसर पर वार्षिक मेरा भरेगा। मेले की तैयारियों को लेकर गुरु जम्भेश्वर विश्नोई चेरिटेबल ट्रस्ट की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेले को लेकर प्रचार प्रसार व तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कार्य विभाजन किया गया। वहीं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में परिसर में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई एवं आगामी समय में नवीन कार्य करवाने पर चर्चा हुई। वहीं मंदिर प्रांगण में 26 अप्रैल की रात को विशाल जागरण व 27 अप्रैल को सुबह हवन एवं जम्भेश्वर भगवान के विशाल मेले का आयोजन होगा। बैठक में सोनाराम सारण, सचिव ओमप्रकाश तापू समेत मौजूद रहे।

विधायक कोष से बने भवन का होगा लोकार्पण

मंदिर में ओसियां के विधायक भेराराम सियोल की घोषणा पर नवीन सभा भवन का निर्माण किया गया है। इस सभा भवन का लोकार्पण होगा। विधायक सियोल भी मौजूद रहेंगे।

IPS राजेंद्र विश्नोई को मिला यूपी कैडर, तीसरें प्रयास में 161 वीं रैंक से यूपीएसएसी सिविल सेवा परीक्षा की थी पास

0

बीकानेर के नोखा निवासी है राजेंद्र विश्नोई, पिता किसान
बिश्नोई न्यूज. नेटवर्क
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 को क्लीयर कर 161 वीं रैंक से आईपीएस बने नोखा निवासी राजेंद्र विश्नोई को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है। अब वो उत्तर प्रदेश राज्य के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी होंगे। राजेंद्र विश्नोई नोखा के रोड़ा गांव के रहने वाले है। अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास की थी। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट घोषित हो गया है। नोखा के रोड़ा गांव के राजेन्द्र बिश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में परीक्षा पास की और 161वीं रैंक हासिल की। राजेन्द्र लंबे समय से दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। राजेंद्र की प्रारंभिक शिक्षा नोखा में हुई है। ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से की है। राजेन्द्र के पिता सांवरलाल बिश्नोई किसान है, उनकी मां गृहिणी हैं और बड़ा भाई गोपाल टीचर और नरसी इंजीनियर है। राजेन्द्र भाइयों में सबसे छोटा भाई है।वहीं एक बहन मनीषा टीचर और छोटी बहन चन्द्रकला MBBS कर रही है।

बागेश्वर बाबा ने बिश्नोई समाज की तारीफ, बोलें – इस समाज जितना जीवों का पूजक कोई नहीं होता

– हनुमंत कथा के दौरान बागेश्वर बाबा ने समाज की सराहना, हिरणी के बच्चों को स्तनपान करवाने के वीडियों की भी चर्चा
बिश्नोई न्यूज. नेटवर्क
देश के सबसे चर्चित बागेश्वर धाम के पं.धीरेंद्र शास्त्री ने विश्नोई समाज की जमकर तारीफ की है। एक हनुमंत कथा का वाचन के दौरान उन्होंने जीव-जंतु के बारें में जीक्र करते हुए उनके रक्षक विश्नोई समाज को बताया है। बागेश्वर बाबा ने कहा कि बिश्नोई समाज के लोग जितने जीवों के पूजक होते है, उतने शायद कोई नहीं होता है। क्योंकि यह समाज जीव में शिव को देखते है। इसमें कोई शक नहीं है। उन्होंने वायरल एक वीडियो का जीक्र करते हुए कहा कि उस वीडियो ने हमें बहुत मार्मिक किया था। उसमें एक हिरणी के बच्चे को मां मातृत्व भाव में अपना स्तनपान करवा रही थी। उस वीडियों का हमने पता किया कि यह मां कौन हैं, जो हिरणी के बच्चे को भी अपने बच्चों की तरह स्तनपान करवा रही है। तब पता लगा कि वो बिश्नोई समाज की महिला थी। बाबा ने कहा कि ऐसे समाज धन्य है।

जीवों की रक्षा के लिए हमेशा समाज आगे रहता

आपको बता दें कि बिश्नोई समाज हमेशा वन्य जीवों की रक्षा को लेकर तत्पर रहते है। कई समाज के युवाओं ने जीवों की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान तक दे दिया है। वहीं समाज में कई महिलाएं हिरण का बच्चा अपनी मां से बिछड़ जाता हैं तो वो स्तनपान भी करवाती है।