Thursday, September 11, 2025
Google search engine
Home Blog Page 2

दिल्ली में बैठे कुछ बड़े लोगों को महासभा के पद पर जीवन भर चिपक कर रहने का जूनून चढ़ा हुआ है : महंत भगवानदास जाम्भा

25 जून को मुकाम में विश्नोई समाज की बैठक बुलाई, चुनावों को लेकर होगी चर्चा
बीकानेर.
अखिल भारतीय विश्नोई महासभा को लेकर चल रहा विवाद करीब एक साल बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ समय पहले कुलदीप विश्नोई द्वारा हुकमाराम विश्नोई को अध्यक्ष बनाने की घोषणा करने के बाद अब फिर से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के मुख्य चुनाव अधिकारी मंहत भगवानदास महाराज ने मुकाम में 25 जून केा बैठक बुलाई है। बैठक की घोषणा के दौरान मंहत ने सीधे तौर पर कुलदीप विश्नोई पर कई आरोप लगाए है। उन्होंने कहा है कि 13 नवंबर 2024 को बैठक आयोजित कर समाज ने चुनाव करवाने का निर्णय किया था। लेकिन इस प्रक्रिया को एक पक्ष बाधित करने का प्रयास कर रहा है। कुछ दिन पहले लाईव आकर महासभा की कार्यकारिणी बदलने की बात कही जा रही थी वो पूर्ण रूप से झूठ है। समाज दपर थोपे गए अध्यक्ष को एक व्यक्ति देश की राजधानी में बैठकर सारे समाज की तरफ से बधाई दे रहा है, जिससे लगता है कि तथाकथित कुछ लोगों को इस संस्था के पदों पर जीवन पर्यन्त चिपके रहने का जूनून चढ़ा हुआ है। वो भी बिना किसी लोकतांत्रित प्रक्रिया को अपनाए।
25 को बैठक, अधिक से अधिक समाज के लोगों को मुकाम आने का निमंत्रण
मंहत भगवान दास महाराज ने 25 जून को अमावस्या के दिन मुकाम मंदिर परिसर में बैठक बुलाई है। मंहत ने इस बैठक में समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह़्वान किया है। उन्होंने कहा है कि इस बैठक में समाज हितों पर चितंन मतन कर एक नई दिशा तय की जाएगी।

डॉक्टर राकेश को प्रताड़ित करने वाले एचओडी को पद से हटाया, एसआईटी जांच करेंगी समेत कई मांगों पर बनी सहमति, धरना खत्म

0
  • जयपुर में चल रहा था धरना, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल तेज बारिश के बीच भी डटे रहे
    जयपुर.
    जयपुर में डॉक्टर राकेश विश्नोई सुसाइड मामले में सातवें दिन विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद धरना समाप्त कर लिया है। डॉक्टर विश्नोई का पोस्टमार्टम हो रहा है व उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इससे पहले कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्यमंत्री के.के. विश्नोई समेत अधिकारियों के सार्थ वार्ता हुई। वार्ता में समझौता होने के बाद धरना समाप्त किया। इससे पहले आरएलपी पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल व उनके समर्थक बारिश के दौरान भी धरने पर डटे रहे। हालांकि बेनीवाल व समर्थक सीएम आवास घेरने को लेकर कार्यक्रम तय कर रहे थे, लेकिन वार्ता के बाद समझौता होने के बाद रद्द किया। दरअसल, एचओडी राजकुमार राठौड़ से प्रताड़ित होकर मेड़ता निवासी डॉक्टर राकेश विश्नोई ने 13 जून को सल्फॉस की गोलियां खा ली थी। उसके बाद 14 जून को जयपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजन व बड़ी संख्या में नेता धरने पर बैठ गए।
    विभिन्न मांगों पर बनी सहमति
    सरकार व प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान इस मामले में सीनियर अधिकारियों की एसआईटी जांच करेंगी। यह जांच रिपोर्ट 45 दिनों में तैयार कर सरकार को सौंप दी जाएगी। वहीं परिवार को सरकारी नौकरी व आार्थिक सहायता भी दी जाएगी। साथ ही प्रताड़ित करने के वाले एचओडी राजकुमार राठौड़ को पद से हटाकर उसका मुख्यालय जयपुर कर दिया है।
    बारिश के बीच डटे रहे बेनीवाल व उनके समर्थक
    जयपुर में शुक्रवार को भारी बारिश भी थी। इस दौरान धरने पर बैठे हनुमान बेनीवाल समेत कई नेता भी बारिश में डटे रहे। बेनीवाल ने कहा किसान परिवार को न्याय के लिए हम कुछ भी करने को तैयार है। इस दौरान वार्ता में सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, निर्मल चौधरी, अनिल चौपड़ा समेत कई जने मौजूद रहे।

सांचौर में विश्नोई समाज ने सौंपा ज्ञापन, बोलें – डॉ. राकेश को मिले जल्द न्याय

0
  • मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन, बड़ी संख्या में समाज के लोग रहे मौजूद
    सांचौर.
    डॉक्टर राकेश विश्नोई की मौत मामले को लेकर प्रदेशभर में विश्नोई समाज के लोग न्याय की मांग को लेकर अलग-अलग प्रदर्शन कर रहे है। शुक्रवार को सांचौर में विश्नोई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग उठाई। इस दौरान समाज के लोगों ने सरकार से 5 मांगें रखी है। पहली – एचओडी राजकुमार राठौड़ को हत्या की संगीन धाराओं में त्वरित गिरफ्तार करने। दूसरी – उच्च स्तर पर मामले की जांच करवाने। तीसरी – डॉ. विश्नोई की पत्नी को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जायें। चौथी – डॉ. विश्नोई के परिवार को 2 करोड़ रुपए की आर्थिक मुआवजा देने। पाचवीं – इस तरह की भविष्य में कोई घटना ना हो इसके लिए सरकार ठोस कदम उठाने की मांग रखी है.
  • यह रहे मौजूद
    इस दौरान पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई, सुरजनराम साहू, रामावतार मांजू, जगदीश सारण, हनुमान विश्नोई, निर्मला विश्नोई, हरीराम, सुरेश कुमार, पांचाराम, अशोक कुमार, बीरबल राम, रूगनाथाराम, अशोक, चुतराराम समेत समाज के लोग मौजूद रहे।

220 वीं रैंक से जेईई एडवांस्ट क्वालिफाई करने वाले आदित्य विश्नोई गुहावटी से करेंगे केमिकल इंजीनियरिंग

एसआई मां ने बेटे को पढ़ाकर मुकाम तक पहुंचाया, परिवार व समाज में खुशी का माहौल
बाड़मेर.
जेईई (एडवांस्ड) 2025 का रिजल्ट में 220 वीं रैंक हासिल करने वाले आदित्य विश्नोई को आईआईटी गुहावटी में केमिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश मिला है। आदित्य विश्नोई बाड़मेर जिले के गुड़ामालाणी क्षेत्र के नगर गांव का निवासी है। आदित्य ने यह पहले प्रयास में भी सफलता हासिल कर ली है। आदित्य ने अपनी पढ़ाई पुलिस विभाग में कार्यरत्त एसआई सरिता विश्नोई के साथ रहकर स्कूली शिक्षा पूरी की थी। इस सफलता में उनकी माता का पूरा सहयोग रहा है।

मां सिरोही में कार्यरत्त
आदित्य की मां सरिता विश्नोई सिरोही जिले में कार्यरत्त है, जो वर्तमान में अमादर, थाना में पदस्थ है। इससे पहले जालोर में थी। इसलिए उन्होंने 12 वीं की पढ़ाई आहोर से पूर्ण की। आदित्य के पिता गंगा विष्णु मांजू ठेकेदारी का कार्य करते है।

डॉक्टर राकेश विश्नोई मौत मामले में छठें दिन भी सहमति नहीं, विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुड़िया भी पहुंचे

0

आरोपी की गिरफ्तारी मांग को लेकर धरना जारी, सांसद हनुमान बेनीवाल, एमएलए पूनिया भी रहे
जयपुर.
जोधपुर में सल्फॉस की गोलियां खाकर सुसाइड करने के मामले में छठें दिन भी समझौता नहीं हो पाया। जयपुर में चल रहे धरने के दौरान गुरुवार को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया भी धरना स्थल पर पहुंचे। वही नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया, छात्र नेता निर्मल चौधरी, उप जिला प्रमुख विक्रम विश्नोई व अनिल चौपड़ा भी धरना स्थल पर पहुंचे। गौरतलब है कि मथुरादास अस्पताल में पीजी कर रहे मेड़ता नागौर निवासी डॉक्टर राकेश विश्नोई को विभागाध्यक्ष राजकुमार राठौड़ द्वारा थीसिस पूरी नहीं कराने को लेकर प्रताड़ित कर रहा था। इससे परेशान होकर डॉक्टर राकेश ने सल्फॉस खाकर अपनी जान दे दी थी। घटना के बाद जयपुर में परिजन समेत समाज के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे।

बेनीवाल समेत समाज के कुछ नेता कर रहे संघर्ष
मामले को लेकर विश्नोई समाज के विधायक अभीमन्यु पुनिया अब तक धरने पर पहुंचे है। जयपुर में होने के बाद भी राज्यमंत्री केके विश्नोई नहीं आए है। इधर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल परिजनों के समर्थन में धरने पर बैठकर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे है।

एचओडी से परेशान होकर एमडीएम अस्पताल के डॉ. राकेश विश्नोई ने खाई सल्फॉस की गोलियां, उपचार के दौरान दम तोड़ा

0

जोधपुर.
शहर के मथुरादास माथुर (एमडीएम) अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर रॉकेश विश्नोई ने 3 सल्फॉस की गोलियां खाकर सुसाइड कर लिया। घटना शुक्रवार की है। शनिवार को उपचार के दौरान जयपुर में डॉ. विश्नोई ने दम तोड़ दिया है। घटना के बाद डॉ. विश्नोई का एक वीडियो सामने आया है। उसमें राकेश फार्माकोलॉजी विभाग के एचओडी पर परेशान करने के आरोप लगाए रहे है। डॉ. राकेश सल्फॅास खाने के बाद उपचार के समय कह रहे है कि फार्माकोलॉजी डॉक्टर राजकुमार राठौड़ उनको परेशान कर रहे थे। परेशान करने का कारण थिसिस को लेकर बता रहे थे। इधर डॉक्टर राठौड़ ने राकेश के आरोपों पर कहा है कि उनका मानसिक हालात सही काफी समय से सही नहीं थे एवं उपचार भी ले रहे थे।
पीजी कर रहे थे डॉक्टर विश्नोई
रेजिडेंट डॉक्टर राकेश विश्नोई फार्मा विभाग में पीजी कर रहे थे। शुक्रवार को सुसाइड के प्रयास के बाद मथुरादास माथुर अस्तपाल की मेडिकल इमरजेंसी में भर्ती किया गया। यहां गोलियां की गैस को बाहर निकलाने का प्रयास किया था। हालांकि कुछ प्रभाव कम होने के बाद भी हालात में सुधार नहीं होने के कारण डॉक्टर को जयपुर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान डॉ. ने दम तोड़ दिया।


चार मांगों को लेकर विश्नोई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की अमित शाह से मुलाकात

0

कुलदीप विश्नोई के नेतृत्व में मंत्री के आवास पर हुई मुलाकात
नई दिल्ली.
विश्नोई समाज के प्रतिनिधि मंडल ने चार मुख्य मांगों को लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। यह मुलाकात उनके दिल्ली आवास पर कुलदीप विश्नोई के नेतृत्व में की गई है। इसमें विश्नोई समाज के संत व नेता मौजूद रहे। मुलाकात के दौरान समाज के प्रतिनिधि मंडल ने विश्नोई समाज को केन्द्र में ओबीसी आरक्षण पर जल्द कार्यवाही करने, जोधपुर एयरपोर्ट का नाम पेड़ों के लिए शहीद हुई मां अमृता देवी विश्नोई के नाम करने, सोलर कंपनियों द्वारा खेजड़ी पेड़ कटाई पर रोक लगाने, खेजड़ली को विश्व धरोहर बनाने की मांग रखी है। इन सभी मांगों को सुनकर अमित शाह ने सभी पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
समाज के यह नेता व संत रहे मौजूद
प्रतिनिधि मंडल में स्वामी राजेंद्रनंद हरिद्वार, फलौदी विधायक पब्बाराम विश्नोई, पूर्व विधायक दूड़ाराम विश्नोई, सांचौर पूर्व विधायक हीरालाल विश्नोई, पूर्व विधायक भव्य विश्नोई, पूर्व विधायक रेणूका विश्नोई, पूर्व विधायक मलखान विश्नोई, सुभाष देहदु, रामस्वरूप मांजू, पप्पूराम डारा, गंगाविष्ण भादू, गायत्री विश्नोई, बलदेव खोखर, शिवराज जाखड़ समेत समाज के लोग मौजूद रहे।

भीलवाड़ा की प्रगतिशील किसान रिंकी विश्नोई ने 250 किसानों को जैविक खेती से जोड़ा व आमदनी भी बढ़वाई

0

भीलवाड़ा.
भीलवाड़ा के मांडलगढ़ तहसील के धाकड़खेड़ी गांव की महिला किसान रिंकी विश्नोई ने खेती की तस्वीर बदल दी है। रासायनिक खेती के नुकसान देखकर रिंकी ने जैविक खेती शुरू की। और उसके बाद धीरे-धीरे किसानों को भी जैविक खेती से जोड़ना शुरू कर दिया। जो अब तक 250 किसान परिवार सिर्फ जैविक खेती कर रहे है। यह सभी किसान उनके गांव के है। कुल 350 में से 250 जोड़े गए है। रिंकी का कहना है कि यह खाद वो खुद बनाते है। इसके लिए गोबर, गोमूत्र, छाछ आदि की जरूरत पड़ी तो गायें पालना या गायों की संख्या बढ़ाना शुरू किया।

ऐसी बनाती है रिंकी विश्नोई खाद को
ये कीटनाशक भी खुद बनाती है। ये दवाएं आक, धतूरा, नीम, बिल्व पत्र आदि के पत्तों को उबालकर तैयार करते हैं। इन पत्तों को उबालने के बाद गाढ़ा होने पर उसे एम ड्रम में भरते हैं। फिर जब भी फसल पर छिड़कना हो, 10 लीटर पानी में आधा लीटर कीटनाशक मिलाकर छिड़काव करते हैं। जैविक कीटनाशक के साथ-साथ जीवामृत, सरल कंपोस्ट, कंपोस्ट पिट आदि भी तैयार करते है।

कोटा की संस्था से जुड़ी, 90 युवाओं को गुर सिखाए
रिंकी विश्नोई ने बताया कि कोटा की एक संस्था से जुड़ी हुई हूं। रिंकी ने अपने गांव धाकड़खेड़ी, हिंगोनिया व बागीद गांवों के 90 युवाओं को ले जाकर जैविक खेती के गुर सिखाए। गांव में अब भी 100 किसान रासायनिक खेती करर रहे हैं। उनके खेत का पानी जैविक खेतों में न आए इसके लिए मेड़बंदी कर रखी है।

आटा-साटा का रिश्ता टूटने के बाद भी लड़की से बातचीत करने का आरोप, अपहरण कर यूरिन पिलाया, अस्पताल भर्ती

फलोदी.
फलोदी के मतोड़ा थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। ड्राइवर श्री लक्ष्मण नगर चांडी निवासी राजाराम विश्नोई है। पहले राजाराम का अपहरण किया व यूरिन पिलाकर अमानवीय यातनाएं दी। घटना आटा-साटा विवाद को लेकर अंजाम दी गई। पीड़ित व आरोपियों के परिवार में लड़की का आटा-साटा से रिश्ता हुआ था, लेकिन कारणवंश ये रिश्ता टूट गया। आरोप हैं कि इसके बाद भी पीड़ित का उस लड़की से संपर्क बना रहा। उससे बातचीत करने को लेकर ही लड़की के घरवाले नाराज थे। घटना से पहले पीड़ित को उसी लड़की के मोबाइल से कॉल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में उसकी भूमिका है या नहीं। इसकी पड़ताल की जा रही है। देर रात एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित के भाई अशोक विश्नोई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसके भाई राजाराम का अपहरण कर न सिर्फ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसे यूरिन पिलाकर अमानवीय यातनाएं दी गई। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और लोगों में दहशत फैलाने के लिए इसे शेयर भी कर दिया।
इन पर है आरोप
पुलिस के अनुसार 23 मई की रात करीब 11 बजे राजाराम अपनी बाइक पर सवार होकर जोधुपर से लक्ष्मणनगर जा रहा था। लाखेटा सरहद के भारतमाला पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे लाखेटा निवासी श्रवणराम (निवासी लाखेटा) और उसके तीन साथियों ने राजाराम को घेर लिया। आरोप है कि मारपीट कर उसे जबरन कार में डालकर शिवनगर मतोड़ा के सुनसान रेतीले इलाके में ले जाया गया। रातभर की यातना के बाद सुबह करीब 4 बजे आरोपी राजाराम को कृष्णनगर सरहद में एक पानी के हौद के पास मरा समझकर उसकी बाइक समेत फेंककर फरार हो गए। घायल अवस्था में राजाराम को जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मतोड़ा थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि इस संबंध में रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

बुड़िया को हाईकोर्ट से राहत नहीं, दुष्कर्म केस में अग्रिम जमानत खाचिका खारिज

0

हिसार.
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया को दुष्कर्म केस में अब तक राहत नहीं मिल रही है। हाईकोर्ट में देवेंद्र बुड़िया द्वारा लगाई गई अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। ऐसे में अब पुलिस ने बुड़िया को गिरफ्तार करने को लेकर धरपकड़ के प्रयास और तेज कर दिए है। जानकारी के अनुसार बुड़िया पर कुछ दिन पहले हिसार जिले के आदमपुर थाने में एक युवती ने विदेश भेजने का लालच देकर उसके साथ कई बाद दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। यह आरोप लगने के बाद से बुड़िया फरार है। 24 फरवरी को बुड़िया ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका को लगाया था, उसको खारिज कर दिया।